Breaking Newsबिहार

Bihar News शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं होली का त्योहार : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

 

जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्य वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े रहें।Bihar News Celebrate Holi festival with enthusiasm and zest in a peaceful and harmonious atmosphere: District Magistrate

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि इस वर्ष होली का त्योहार 25 एवं 26.03.2024 को मनाये जाने की सूचना है। दिनांक 24.03.2024 की रात्रि में होलिका दहन किये जाने की सूचना है। आप अवगत है कि वर्तमान समय में मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान माह चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिलान्तर्गत हर पर्व, त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की परम्परा रही है। आपके सहयोग से सभी पर्व, त्योहार को अच्छे से मनाया गया है। शांतिपूर्ण पर्व, त्योहार सम्पन्न कराने में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन को आप सभी अपेक्षित सहयोग करें। उम्मीद है होली त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता देंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा की जा चुकी है जिसके आलोक में पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 लागू है।

जिलान्तर्गत होली त्योहार के अवसर पर संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है एवं वहाँ पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला मुख्यालय एवं सभी अनुमंडल मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। नियंत्रण कक्ष में रिजर्व दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल रखे गये है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है।जिलान्तर्गत सभी अग्निशमन वाहनों को तैयारी की हालत में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि इस त्योहार में धार्मिक उन्माद वाले नारों एवं अश्लील गाना नहीं बजायेंगे। सरकार द्वारा डी0 जे0 बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। इसका अनुपालन किया जाना अपेक्षित है। होलिका दहन विवादित स्थलों पर नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि होली त्योहार के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों, विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति एवं सदभाव के साथ होली का त्योहार सम्पन्न कराना है। समाज में शांति सदभाव कायम रहे, इस हेतु सभी को सार्थक प्रयास करना है।Bihar News Celebrate Holi festival with enthusiasm and zest in a peaceful and harmonious atmosphere: District Magistrate

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक, शरारती तत्वों को चिन्हित करें, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिले में अनुमंडलस्तर, प्रखंडस्तर, थानास्तर पर अधिकांशतः जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक अबतक नहीं हुई है, वहाँ अविलंब शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों पर रेंडमली ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने वालों की सघन जाँच करायी जाएगी। शराब से संबंधित संवेदनशील स्थलों पर छापेमारी करायी जा रही है। होलिका दहन वाले स्थलों पर पैनी नजर है। पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा। ट्रिपल राइडिंग पर विशेष नजर रहेगी। अभिभावक भी इस पर विशेष ध्यान दें ।उन्होंने कहा कि आपसी मिन्नत के साथ पर्व को मनाएं।

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में भीष्म सहनी, श्रीमती रजिया तब्बसुम, एनामुल हक, इंद्रजीत यादव, नितेश कुमार सिंह, म0 महबूब आलम, दीपू कुमार शर्मा, अमर यादव, सबिला मुखिया, कन्हैया अग्रवाल, रामेश्वर प्रसाद आदि ने होली त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये।

उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। सभी लोगो के सुझावों पर अमल कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विभिन्न जगहों पर पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिलेवासियों को बिहार दिवस पवित्र रमजान माह एवं होली की शुभकामनाएं दी।Bihar News Celebrate Holi festival with enthusiasm and zest in a peaceful and harmonious atmosphere: District Magistrate

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डी अमरकेश, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम, बेतिया, शम्भू कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडलीय तथा प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीआदि जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: