Bihar News-वैशाली में कॉन्स्टेबल की हत्या के दोनों आरोपी तीन घंटे बाद ढेर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर / सराय (वैशाली)जिले में बेखौफ अपराधियों के बढ़ रहे तांडव से हर कोई निशाने पर था।आज तो हद हो गई जब बेखौफ अपराधियों ने वैशाली पुलिस को ही अपना निशाना बना डाला।जिले के सराय थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर एक पुलिस जवान की हत्या कर दी।जिसके बाद वैशाली पुलिस ने ऑन द स्पॉट एक्शन लेते हुए एनकाउंटर में दो अपराधियों को ढेर कर दिया।पुलिस ने कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों अपराधियों का तीन घंटे के अंदर एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों अपराधियों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Bihar News-Both accused of murder of constable in Vaishali killed after three hoursदोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस नगर थाना ला रही थी।इसी बीच सराय थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधियों ने पुलिस वाहन से भागने का प्रयास किया।पुलिस ने पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन जब बहुत ज्यादा दूरी हो गई, तो मजबूरन पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। दोनों मृत अपराधी गया जिले के रहने वाले हैं।इस संबंध में वैशाली एसपी रवि रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर नगर थाना लेकर आ रही थी।उसी दौरान दोनों पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने लगे।ऐसे में पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी।दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मरने वालों के नाम सत्यप्रकाश और बिट्टू है।जो गया जिले के रहने वाले थे।जबकि अपराधियों की फायरिंग से पुलिस अमिताभ कुमार की पहले ही मौत हो चुकी थी।
इस कार्यवाही से जहां वैशाली पुलिस की पीठ थपथपाई जा रही है।वहीं यह सवाल ही उठ रहे हैं कि पुलिस के उपर हमला करने वाले अपराधियों को तीन घंटे के अंदर मार गिराया गया।लेकिन बीते दिनों हुए कई घटनाओं के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी वैशाली पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।