Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news शिक्षा और शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन है भाजपा जद यू की नीतीश सरकार : माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बैरिया अंचल के पुजहां – श्रीनगर घाट पर श्रीनगर पंचायत में विधालय में पढ़ाने जाने वाले दर्जनों शिक्षकों/शिक्षिकाओं को ले जाने वाले नाव के एक नाव से टकराने के बाद नाव डुबने से सभी सवार नदी में डुब गए लेकिन ग्रामिणों के सहयोग से सबको रेस्क्यु कर बचा लिया गया । गंभीर रुप से बिमार एक शिक्षिका को गवर्मेन्ट मेडिकल कॅलेज में भर्ती कराया गया ।करीब आधा दर्जन अन्य को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।यह नाव हादसा ने शासन और प्रशासन के संवेदन हीनता को उजागर कर दिया है जहां आठ बजे सुबह की घटना के बाद एक बजे तक आपदा प्रबंधन से जुड़े अंचल अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया।जिसको लेकर पिडित समेत ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।

Bihar news BJP JD U's Nitish government is insensitive towards education and teachers: Male

घटना स्थल से पिडितों और ग्रामीणों से मिलने के बाद भाकपा माले प्रतिनिधि मंडल में शामिल सुनील कुमार राव ने बताया कि उक्त स्थल पर अंचल प्रशासन की लापरवाही से बिना डाक के अवैध रुप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जद ( जद यू )की नीतीश सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर रहती तो बाढ़ और दियारा क्षेत्र के क्षेत्रों में वर्षों से शिक्षा देने जा रहे शिक्षकों/शिक्षिकाओं के लिए लाइफ जैकेट ,सरकारी बोट की व्यवस्था नियमानुकुल कर दिया होता । आज दर्जनों लोग जिंदगी और मौत से नहीं जुझते । उन्होंने कहा कि संवेदन हीन सरकार के अधिकारीयों के साथ क्षेत्र के सांसद विधायक भी संवेदना व्यक्त करने नहीं पहूंचते ।यह घोर निंदनीय है।Bihar news BJP JD U's Nitish government is insensitive towards education and teachers: Male

माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं ने बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए दुसरे विधालय में प्रतिनियोजित करने का आवेदन दिया है लेकिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते ।उन्होंने कहा शिक्षा के प्रति गंभिरता के लिए बाढ़ क्षेत्र के शिक्षकों के लिए लाइफ जैकेट और सरकारी बोट की व्यवस्था करें । अवैध घाटों के परिचालन पर रोक लगाया जाए तथा अवैध घाटों के परिचालन रोकने में विफल पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई किया जाए ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स