Bihar News बिहार का मोस्ट वांटेड एवं बेतिया स्टेट बैंक डकैती कांड का मुख्य सरगना गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आखिरकार बेतिया पुलिस द्वारा बिछाई गई जाल में बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत संत घाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मलाही शाखा मैं दिनदहाड़े हुई विषम सशस्त्र डकैती कांड का फरार मुख्य सरगना बिहार का मोस्ट वांटेड अंतर प्रांतीय अपराधी फंस ही गया । जिसे बेतिया पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से कप्तानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार अपराधी के पास पुलिस ने करीब 2 किलो चरस भी बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर अपराधी वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी भीम साहनी 38 वर्ष पिता स्वर्गीय राजरूप साहनी बताया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि फरार अंतर प्रांतीय अपराधी भीम साहनी की तकनीकी के आधार पर लगातार रेकी की जा रही थी । इसी अनुसंधान के क्रम में बेतिया पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से धर दबोचा । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर बिहार के विभिन्न जिला में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक डकैती, लूट एवं हत्या के मामले दर्ज हैं ।
छापामारी टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे कर रहे थे और टीम में योगापट्टी अंचल के पुलिस निरीक्षक पूर्ण नाथ झा नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर योगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार नौरंगिया बगहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा तकनीकी शाखा प्रभारी धनंजय कुमार व निर्भय कुमार तथा नवलपुर थाना के दरोगा प्रहलाद प्रसाद आदि शामिल थे।