Bihar News: बिहार पुलिस ने किया जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन।

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/बिहार: पुलिस दिवस के अवसर पर मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का उद्घाटन सोमवार को पुलिस केंद्र चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया बताते चलें कि इस मौके पर डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए बिहार में पुलिस पर से आमजन लोगों का विश्वास उठ गया है जिसे फिर से स्थापित करने के लिए बिहार पुलिस दिवस 27 फरवरी को मनाया जाता है इस बार आम जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली द्वारा 20 से 26 फरवरी 2023 के बीच राज्य के प्रत्येक के गांव एवं वार्ड में पहुंचकर आपसे संपर्क करेंगे आपसे अनुरोध है कि इस मुहिम से जुड़ कर अपनी समस्याएं बताएं और बहुमूल्य सुझाव भी हमें दें जिससे हम आपकी बेहतर सेवा कर सके
इस कड़ी में 27 फरवरी 2023 को राज्य के पुलिसकर्मी जन सेवा में रक्तदान मुहिम के तहत सुरक्षा पूर्वक रक्तदान करेंगे सुबह 11बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जनपद के पुलिस की जानकारी दिवस को थाना से लेकर मुख्यालय के पदाधिकारी आमजन की शिकायत निराकरण के लिए उपलब्ध है 24 घंटे कार्यरत सेवा डायल 112 पर अपराधिक घटना दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कर राजभर में सहायता प्राप्त कर सकते हैं अपनी शिकायत हमें ईमेल policehelp.bih@gov.in पर भेज सकते हैं महिलाएं निसंकोच थाना में पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकती है प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थाने में भूमि विवाद से संबंधित शिकायत निपटारे के लिए थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी मिलकर बैठक करते हैं जहां पर आप अपनी शिकायत का समाधान प्राप्त कर सकते हैं बिहार में मध्य पान निषेध है तथा पूर्ण शराबबंदी लागू है इसकी सूचना 15545 पर हमें दे आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी
साइबर अपराध जैसे मोबाइल फोन से ठगी एटीएम फ्रॉड आदि की शिकायत हेल्प लाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम. गवर्नमेंट. इन दर्ज कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं प्राथमिकी की प्रति थाना से एवं बिहार पुलिस की वेबसाइट पुलिस. बिहार.गवर्नमेंट. इन से प्राप्त कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल रैली में बेतिया पुलिस जिला के सभी थानों की भागीदारी रही और बगहा एवं मोतिहारी के भी पुलिस प्रतिनिधि उपस्थित रहे इस मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार मुफस्सिल थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर योगापट्टी अंचल पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के अलावे तमाम पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे