Breaking Newsबिहार

Bihar news-बिहार कराटे टीम पुरे भारतमें तीसरा स्थानपर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/2022* जो कि 2 सितंबर से 4 सितंबर 2022 को भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, करीमनगर तेलंगाना में आयोजित हुआ।
जिसमे 22 राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। बिहार से 5 खिलाड़ी– प्रिंस कुमार यादव, जानवी रॉय, युवराज सिंह, हिमांशु सिंह, अजीत कुमार एवं 1 कोच सेंसई उमाकांत यादव जी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे।Bihar news-बिहार कराटे टीम पुरे भारतमें तीसरा स्थानपर

जानवी रॉय(वैशाली) U–12, 35 किलो. ग्राम कुमिते वर्ग में गोल्ड मेडल, युवराज सिंह(पटना) U–10, 35 किलो ग्राम कुमिते वर्ग में गोल्ड मेडल, प्रिन्स कुमार यादव(वैशाली) U–21, 84 किलो ग्राम कुमिटे वर्ग में गोल्ड एवं काता वर्ग में सिल्वर, हिमांशु सिंह(पटना) U–12, 70 किलो ग्राम कुमिते वर्ग में गोल्ड एवं अजीत कुमार (लखीसराय) U–18, 60 किलो ग्राम कुमिते वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर बिहार का नाम रौशन किया।

Bihar news-बिहार कराटे टीम पुरे भारतमें तीसरा स्थानपरइस तरह बिहार कराटे टीम ने पुरे 4 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जितकर पुरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोच श्री उमाकांत यादव जी भारत कराटे संघ के महाचिव शिहान रजनीश चौधरी जी ने बेस्ट कोच मोमेंटो, और बिहार कराटे टीम बेस्ट टीम मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स