Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बिहार आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट का सम्मलेन सम्पन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट ऐक्टू का जिला स्तरीय सम्मेलन रेड क्रॉस कैम्पस में आयोजन हुआ. सम्मेलन का मुख्य अतिथि आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट राज्य अध्यक्ष सह एमएलसी शशि यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को 5 रूपये देने का फैसला सरकार द्वारा जख्म पर नमक छिड़कने के जैसा है।

Bihar News Bihar Asha Workers Union Gop Group's conference concluded

 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं पर जोर जबरदस्ती हुआ तो आंदोलन होगा
आगे कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का ड्रेस कोड को ही सफाई कर्मचारियों का ड्रेस कोड बना कर आशा कार्यकर्ताओं को अपमान कर रहीं सरकार कर रहीं हैं इसका आपत्ति सरकार को कर दिया गया है, सरकार नहीं मानती है तो संघर्ष तेज़ होगा।

Bihar News Bihar Asha Workers Union Gop Group's conference concluded
आगे कहा कि सरकार पहले से ही अनेक तरह के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में दबे आशा बहनों को यह कार्य सौंप दी है जो किसी भी तरीके से जायज नहीं है और इसका हम पुरजोर खंडन करते हैं सरकार के द्वारा ₹1500 मासिक मानदेय देने का जो निर्णय लिया गया था उससे भी सरकार पीछे हट गई और आशा यूनियन की बात नहीं मानी तो हम कौन होते हैं जो उनको ₹5 पर यह कार्ड बनाने का बात मान ले इसी का पूरा विरोध बिहार के हर अस्पताल से लेकर जिला तक चल रहा है ।

Bihar News Bihar Asha Workers Union Gop Group's conference concluded

अंत में गायत्री देवी अध्यक्ष, सुषमा देवी सचिव, सुधा देवी- उपाध्यक्ष , राबड़ी देवी- सह सचिव, गिरजा देवी, सह सचिव, प्रतिमा देवी – उपाध्यक्ष, सुमन सिंह- उपाध्यक्ष सहित 21 सदस्यों को लेकर संचालन कमिटी का गठन किया गया, सम्मेलन का संचालन सुनील कुमार राव ने किया, सम्मेलन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष राजेन्द्र पाठक ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स