Breaking Newsबिहार

Bihar News-बीएमडी कॉलेज दयालपुर के परिसर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /दयालपुर बीएमडी कालेज।. जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

Bihar News- Bidupur. A running competition was organized on Saturday in the first phase of the three-day sports competition in the campus of BMD College Dayalpur. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में हरिवंश कुमार, रोशन कुमार, सचिन कुमार, प्रियांशु राज, अंकित कुमार, दीक्षा कुमारी, श्वेता कुमारी, मनीषा कुमारी, शिवानी कुमारी,आंशिक कुमारी, दामिनी कुमारी आदि है।Bihar News- Bidupur. A running competition was organized on Saturday in the first phase of the three-day sports competition in the campus of BMD College Dayalpur.

खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स