Bihar News-भारत बंद,हाजीपुर जंदाहा रोड मे बंद समर्थक दूर दूर तक नही दिखे बिदुपुर स्टेशन, पर भारत बंद असर नही दिखा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। हाजीपुर जंदाहा रोड स्थित बिदुपुर स्टेशन बाजार मे सभी दूकाने खुली रही बता दे कि बजाज एजेन्सी सो रूम भी खुला हूआ था।
हाजीपुर जंदाहा रोड मे सभी गाड़ी का आवागमन चालु रहा।थोरी देर के लिए बिदुपुर स्टेशन के राधारमण चौक पर राजद समर्थक ने आवागमण को बाधित कर दिया था फिर बरांटी थाना आकर राजद के युवा नेता विजय भूषण राय,बहुआरा के पूर्व मुखिया सुरेश राय,अंधरबाड़ा के पूर्व मुखिया चंनदेसर साह इत्यादि करीब एक दर्जन राजद समर्थकों ने हाजीपुर जंदाहा रोड के बिदुपुर स्टेशन राधारमण चौक पर पूरे समर्थन बैठकर आवागमन को बाधित कर दिया।और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप प्रत्यारोप का भाषण दिया।
राजद समर्थक का कहना था कि भाजपा सरकार गरीबो का आरक्षण छिन रही है संविधान को नष्ट कर रही है।लेकिन अधिकांश जनता का कहना था कि भारत बंदी फ्लाप है हर जगह दूकाने खुली थी।भारत बंदी का असर नही दिखा ।राजापाकर रोड मे ओटो एवं सभी दूकाने खुली थी।बिदुपुर स्टेशन बाजार के राधारमण चौक पर राजद समर्थकों ने रोड पर बेंच ओटो लगाकर रोड को पूरी तरह बांधित कर दिया था ।लेकिन बरांटी थाना आकर सभी बंद समर्थक को समझा बुझाकर हटाया गया तब रोड मे यातायात चालु करवाया गया ।
बरांटी थाना प्रदर्शन स्थल पर आकर सभी को समझाया।राजद समर्थक पूर्व मुखिया चनदेसर साह ने आर एस एस और देश के प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया।और जमकर विरोध जताया।लेकिन अधिकांश जनता आज भारत बंद का विरोध भी जताया ।जनता का कहना था कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।राजद समर्थक का नारा था संविधान बचाओ,आरक्षण बचाओ।आज बंदी मे बहुत सारे महिला और पुरुष का कहना था कि दलित के नेता जीतन राम माझी विरोध मे खड़े थे भारत बंदी के पक्ष मे नही थे।वंचितो को आरक्षण के पक्षधर है जीतन राम माझी ।आज के भारत बंदी मे एस सी एसटी के एक भी दलित समाज के लोग नही थे सिर्फ राजद के लोग बंदी का समर्थन कर रहे थे।