संवाददाता मोहन सिंह बेतिया।
बेतिया पुलिस जिला के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने 16 सितंबर सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जो एक योग्य, कर्मठ एवं ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के रूप में ख्याति प्राप्त किए हैं। ये वर्ष 2017 बच के आईपीएस पदाधिकारी हैं। जो बिहार के कई जिलों में कुशलता एवं सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पश्चिम चंपारण प्रेस क्लब शुभकामनाओं के साथ उनका हार्दिक स्वागत करता है। यहां पदभार ग्रहण करने के पूर्व जमुई पुलिस जिला में कुशलता पूर्वक अपनी जिम्मेवारी निभा चुके हैं। उनके आने के साथ ही बेतिया पुलिस जिला के भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों खौफ का माहौल कायम हो गया है।

इस बात से कदापि इनकार नहीं किया जा सकता कि बेतिया पुलिस जिला में पुलिस अनुशासनहीनता एवं भ्रष्टाचार नहीं बढ़ी है। उनके आने के साथ ही बेतिया पुलिस जिला के लोगों में फिर से एक बार न्याय की आशा जगी है।