Breaking Newsअपराधबिहार: बेतिया

Bihar news पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले खून-खराबा, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक एएसआई बुरी तरह जख्मी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया मनुआपुल थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग से पहले दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक गुट की तरफ से वोटरों को डराया धमकाया जा रहा था जिसका विरोध जब दूसरे गुट के लोगों ने किया तो जबरदस्त झड़प शुरू हो गई. दोनों गुट के लोग आपस में मारपीट करने लगे. इस घटना में बीच-बचाव करने गए एक ASI रामबाबू चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

 

 

घटना चनपटिया प्रखंड के तुनिया बिशनपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी सरोज देवी के समर्थक और उनके पति राजन कुमार द्वारा वोटरों को डराया धमकाया जा रहा था. जिसका विरोध वर्तमान मुखिया धर्मशिला देवी के समर्थकों ने किया. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई.

 

Bihar news पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले खून-खराबा, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक एएसआई बुरी तरह जख्मीमारपीट की इस घटना में एक ASI रामबाबू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए है. वहीं, वर्तमान मुखिया और प्रत्याशी धर्मशिला देवी के कई समर्थक भी घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बाबत मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स