संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-उत्पाद अधिनियम के तहत मिर्जा नगर निवासी बच्चु राय को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया।उसके घर से लगभग1409लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थीं।थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने शुक्रवार को जानकारी देते हूए बताया कि वृहस्पतिवार की रात विशेष छापेमारी अभियान मे थाने के मिर्जा नगर उसके घर से ही बच्चू राय को गिरफ्तार किया गया।इस फर उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के मामले दर्ज किए गये।