Bihar News: 25किलो गाजा के साथ आँटो चालक गिरफ्तार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-गस्ती के दौरान एस आई सुरेश प्रसाद साह ने एक टेंपो समेत चालक के साथ25किलो गांजा जप्त कर लिया है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने जानकारी देते हूए बताया कि पु अ नि सुरेश प्रसाद साह सैप बल के साथ प्रातः गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत अतर्गत राजापाकर बेलकुंडा रोड के शिव मंदिर के पास जैसे ही पहुंचे कि सामने से आ रहे आँटो चालक पुलिस गाड़ी को देखते ही चालक घबरा गया तथा आँटो को दाहिना बायाँ काटने लगा।संदेह के आधार पर ओवरटेक कर टेम्पो को रोककर एस आई सुरेश प्रसाद साह ने पहले चालक को दबोचा तथा की तलाशी लिया तो आँटो के अंदर एक प्लास्टिक बैग मे कुछ रखा था।पूछने पर चालक कुछ बता नही रहा था।जब बोरा खोला गया तो उसमें पाँच किलो का 5पैकेट प्लास्टिक टेप से लपेटकर बनाया गया था।तथा उसमे गा़जा भरा था।गांजा की बोरी के साथ केवल चालक ही था।गाड़ी समेत अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा कड़ाई से पुछ ताछ के दौरान बताया कि वह बिदुपुर थाना के कुतुबपुर निवासी केदार दास का पुत्र विजय कुमार है।अपनी टेंपो चलाता है।गुरुवार की प्रातः बिदुपुर बजरंगबली चौक से बेलकुंडा निवासी किसी अमन कुमार ने भाड़ा कर इस बोरी को बेलकुंडा चौक पहुंचाने के लिए भेजा था।बोरी मे क्या रखा है उसने बताने से अनभिज्ञता जाहिर किया।जप्त गांजा लगभग4लाख का बताया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त सूची एवं अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार को पहले कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा।रिपोर्ट आने के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्त से पूछताछ के बाद वास्तविक तस्कर गिरोह तक पहुंचा जाएगा।