Bihar news अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल स्वागत योग्य, हेमंत सोरेन को रिहा करो: माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दिया जाना स्वागत योग्य है।
उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि विपक्षी पार्टियों और उनके चुनाव अभियान को निशाना बनाने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल करने सहित भाजपा ने सभी धूर्ततापूर्ण चालें चली. बिहार में भाकपा (माले) के अगियाँव विधायक मनोज मंज़िल और 22 अन्य कॉमरेडों को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी आरोपों में सजा करवा कर जेल भेज दिया गया है और मनोज मंज़िल को तो न केवल जेल भेजा गया बल्कि उनकी विधायकी भी छीन ली गयी।
उन्होंने कहा उच्चतम न्यायालय का आदेश इस बात की तस्दीक करता है कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी और इंडिया गठबंधन के चुनावी अभियान को प्रभावित करने के हिसाब से इसका समय निर्धारित किया गया. हम यह भी मांग करते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी तत्काल रिहा किया जाए.