Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news अपराध की योजना बना रहे आधा दर्शन अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को एक लोडेड देशी पिस्टल, एक कट्टा और पांच जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है । उक्त जानकारी देते हुए बेतिया सदर वन एसडीपीओ -1 विवेक दीप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के हजारी स्थित सब्जी मंडी के पास मंदिर प्रांगण में बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में एसडीपीओ -1 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया ।Bihar news Ardha Darshan criminal planning crime arrested

टीम द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए त्वरित कार्रवाई कर छापामारी कर आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा गया । पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल , एक कट्टा, 3 जिंदा 7.65 mm गोली,315 बोर की दो जिंदा गोली, पिस्तौल की एक खाली मैगजीन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बानुछापर ओपी के बानुछापर निवासी हिमांशु कुमार पिता हीरानंद झा एवं कोली मुखिया उर्फ भोली पिता सकल मुखिया अहीर टोली, नगर थाना क्षेत्र के बसवड़िया पीपल चौक निवासी कन्हैया कुमार पिता रामगृही पटेल, नजन चौक वार्ड नंबर 19 निवासी मो साहेबजान उर्फ सिंटू पिता मोहम्मद आलमगीर एवं इंदिरा चौक निवासी मोहम्मद मुजाहिद आलम पिता स्वर्गीय हसन इमाम और मुफस्सिल थाना के गोड़वा टोला निवासी आनंद कुमार पिता मनोज यादव शामिल है।Bihar news Ardha Darshan criminal planning crime arrested

गठित पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक ज्वाला सिंह दरोगा राजीव कुमार शर्मा, दुर्गेश कुमार, प्रशिक्षु दरोगा अन्नु कुमारी, नीतीश कुमार मौर्य आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स