Breaking Newsबिहार

Bihar News-तेज रफ्तार की हाईवा की ठोकर से एक वृद्ध की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
गुरुवार को थाना क्षेत्र के गंगाजल उत्तर टोला में एन एच 322 पर अनियंत्रित हाईवा की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।Bihar News-तेज रफ्तार की हाईवा की ठोकर से एक वृद्ध की मौत

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बाकरपुर पंचायत के गंगाजल उत्तर टोला में पूर्व पंचायत समिति सदस्य विदेशीलाल राय के 75 वर्षीय पिता लगन राय अपनी खेती-बाड़ी देखकर घर लौट रहे थे कि इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान जंदाहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा के ठोकर मारने से वे बुरी तरह घायल हो गए। वहीं एन एच 322 स्थित डी एन राय स्मारक चौक पर लगे बिजली पोल से हाइवा टकरा गई जिससे चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। एवं विजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां लगन राय की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो इलाजरत है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बूरा हाल हो रहा था। यह भी मालूम हुआ कि हाईवा चालक मृतक का भतीजा लगता है।Bihar News-तेज रफ्तार की हाईवा की ठोकर से एक वृद्ध की मौत

घटना की सूचना पाकर राजापाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स