Bihar news प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने का प्रयास है पारित किया गया विधेयक नवल परासी पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नेपाल स्थित सीमावर्ती जिला नवल परासी के जिला अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र के माध्यम से नवलपरासी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरी शर्मा के नेतृत्व मे प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोटने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन लुंबनी प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। नवल परासी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जो नया संचार विधेयक लाया गया है वह स्वतन्त्र पत्रकारिता विरोधी है । इस पारित विधयक में पत्रकारों को परेशान करने व प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार छीनने की कोशिश की गई है। इस विधयक को पारित करने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों से कोई चर्चा भी नहीं की गई । ज्ञापन में इस विधेयक को तुरन्त निरस्त कर पत्रकारों से चर्चा कर नये विधेयक में न्यायसंगत मसौदा तैयार करने की बात कही गई है ।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा इस विधयेक को खारिज कर नया विधेयक नही लाया गया तो पत्रकार संघ के सभी सदसय इस विधेयक के विरोध मे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए विधेयक में पत्रकारों को जेल भेजने की प्रावधान कर प्रशाशन अधिकार दे दिए गए हैं, इतना ही नहीं संचार सेवा को भी खारिज करने का अधिकार प्रशासन को सौप गया है। जो की प्रेस की स्वतंत्रता विरोधी है। वही नवलपरासी पत्रकार संघ के सचिव राजकुमार रेश्मी ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार इस विधेयक को तुरंत खारिज नही करती है तो सभी पत्रकार सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।.