Breaking Newsबिहार
Bihar News: आँल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने दिया धरना।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ बाजार के फुदेनी चौक स्थित आँल इंडिया खेत मजदूर संगठन की महुआ ईकाई द्बारा तीनो कृषि कानून को रद्द करने सहित पेट्रोल, डीजल की कीमतों मे कमी तथा भीषण बरसात, ब्रजपात,ओलावृष्टि से तबाह हूए किसानों की फसलो की मुआवजा कु मांग को लेकर सोशल डिस्टेंस के बीच धरना दिया गया।धरना सभा की अध्यक्ष ता संगठन के केंद्रीय कमिटी सदस्य डाँ ललित घोष ने की।जबकि संचालन विश्वनाथ साहु कर रहे थे।धरना सभा को रामबाबू राय,शैभित शर्मा,दिनेश राय,सोनेलाल पासवान, गुड्डू कुमार सहित अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया।