Bihar News-संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त अभियान के दौरान वैशाली मे सभा का आयोजन हुआ

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।जिले के अक्षयबटराय स्टेडियम मे सभा का परिसर से सैकड़ो मजदूर किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, खेग्रामस जिला सचिव रामबाबू भगत, ऑल इंडिया किसान मजदूर संगठन के नेता ललित कुमार घोष, ऐक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के त्रिभुवन राय, बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड के हरिंदर पासवान, बिहार राज्य किसान सभा अजय भवनके बिंदेश्वर राय, प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के दीनबंधु प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्ग से निकलकर कचहरी परिसर होते हुए गांधी चौक पर सभा में तब्दील हो गया ।
गांधी चौक पर कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव के अध्यक्षता में सभा हुई जिस सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कोरोना जैसे आपदा के समय मोदी की सरकार ने तीन कृषि कानून ला कर देश के किसानों के खिलाफ युद्ध थोप दिया, 44 श्रम कानूनोको समाप्त कर चार श्रम कोड ला दिया, 8 घंटा से बढ़ाकर 12 घंटा काम का नियम बना दिया, नई शिक्षा नीति लाकर गरीबों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया, इस सरकार ने 13 महीना के ऐतिहासिक किसान आंदोलन से किए गए लिखित समझौते को अब तक लागू नहीं किया, लखीमपुर खीरी किसान शहादत के दो वर्ष गुजर चुके हैं परंतु मुख्य साजिश करता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी कुंभ मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया । उल्टे गिरफ्तार किसानों को अब तक रिहा नहीं किया गया, इसलिए इस सरकार से अब मांगने का समय नहीं है,इसे 2024 मेंबदलकर बदला लेना है, नेताओं ने कहा कि बेशर्मी के साथ इस सरकारने कॉर्पोरेट घरानों का कर्ज माफ किया ।
उनके टैक्स में छुटदिया परंतु किसानों का कर्ज़ माफ नहीं किया, इनके ऊपर विभिन्न तरह के टैक्स लगाकर लागत सामग्रियों का कीमत काफी बढ़ा दिया जिसके कारण खेती और भी घाटे का सौदा हो गया, नेताओं ने संकल्प लिया की 2024 के चुनाव में किसान मजदूर छात्र नौजवान विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है, प्रतिरोध मार्च में किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, सहसचिव रामपारस भारती, श्याम कुमार, बसंत कुमार, खेग्रामस के पवन कुमार सिंह, मोहम्मद खलील, पवन कुमार राम, कमल देवनारायण भगत, ऐक्टु के संगीता देवी, बच्चा बाबू, ऑल इंडिया किसान मजदूर संगठन के राजेंद्र शर्मा, बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड के राजेंद्र पटेल हरिंदर पासवान सहित दर्जनों नेता शामिल थे