Bihar News-अंचलाधिकारी पटेढ़ी बेलसर के विरुद्ध प्रपत्र (क) में आरोपपत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
सरकारी कार्यों के प्रति अनुशासनहीनता, लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर वर्तमान अंचलाधिकारी पटेढ़ी बेलसर के विरुद्ध जिलाधिकारी के द्वारा प्रपत्र क में आरोपपत्र गठित कराकर विभागीय कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग बिहार पटना को अनुशंसा के साथ भेजा गया है।
गठित आरोपपत्र में पटेढ़ी बेलसर की वर्तमान अंचलाधिकारी श्रीमती ममता रानी की कार्यशैली एवं आचरण एक सरकारी सेवक के सेवा संहिता के प्रतिकूल एवं उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना माना गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में 27 अप्रैल 2022 को राजस्व से संबंधित कार्यों का निरीक्षण वरीय पदाधिकारी से कराया गया। प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी पटेढ़ी बेलसर से स्पष्टीकरण की मांग की गई।अपने स्पष्टीकरण में उनके द्वारा दाखिल खारिज एवं भू मापी में अपेक्षित सुधार की बात कही गई थी जो उनके लापरवाही एवं शिथिलता को दर्शाता है।
30 मई 2022 को जिलाधिकारी के द्वारा खुद अंचल कार्यालय पटेढ़ी बेलसर का औचक निरीक्षण किया गया था जिस पर अंचलाधिकारी के द्वारा जो निरीक्षण टिप्पणी का अनुपालन प्रतिवेदन भेजा गया वह भी भ्रामक और अधूरा पाया गया। अनुपालन प्रतिवेदन में मात्र खानापूर्ति की गई थी जो संतोषप्रद नहीं था।
जिला स्तरीय बैठकों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के बावजूद 5 नवंबर 2022 तक दाखिल खारिज के 294 मामले समय सीमा समाप्त होने के बाद लंबित पाए गए तथा जमाबंदी के सुधार एवं डिजिटाइजेशन के 4637 मामले लंबित पाए गए जो अंचलाधिकारी द्वारा राजस्व संबंधी कार्यों में कर्तव्यहीनता, उदासीनता एवं मनमानी का द्योतक माना गया।
उपरोक्त के आधार पर जिलाधिकारी के द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए आरोप पत्र गठित कर विभाग अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए विभाग को प्रेषित किया गया है