Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news गंडक नदी में नाव पलटने से 6 लोग डूबे, एक लापता

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती प्रखंड
पिपरासी अंतर्गत गंडक नदी के तेज धार में नाव पलटने से करीब आधा दर्जन किसान डूब गए, जिसमें पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए । जबकि एक 50 वर्षीय महिला लापता बताई गई है, जिसकी तलाश एनडीआरएफ द्वारा की जा रही है।

Bihar news 6 people drowned, one missing after boat capsized in Gandak river

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे पिपरासी प्रखंड के परसौनी गंडक घाट के पास एक छोटी नाव पर सवार हो कर 6 किसान गंडक दियारा में धान की रोपनी करने जा रहे थे। तभी गंडक नदी के तेज धार के कारण नाव पलट गई। जिसमें पांच लोग पर कर बाहर निकल गए। लेकिन एक महिला माया देवी 50 वर्ष लापता बताइए जाती है। जिसकी पुष्टि करते हुए पिपरासी प्रखंड के अंचलाधिकारी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि लापता महिला की एनडीआरफ की टीम द्वारा तलाश की जा रही है।Bihar news 6 people drowned, one missing after boat capsized in Gandak river

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स