Breaking Newsबिहार

Bihar News-परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ संपन्न

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

पटना।बिहार।वर्ष 1965 के भारत- पाकिस्तान युद्ध के शौर्य एवं बलिदान के प्रतीक अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 58वां शहादत दिवस पर बिहार सरकार द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में राजकीय सम्मान के साथ आयोजित किया गया।

Bihar News-परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ संपन्नइस अवसर पर बिहार सरकार की ओर से पटना के जिलाधिकारी के प्रभारी डीडीसी मनोज कुमार द्वारा वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई।इस कार्यक्रम में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन एवं इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अली इमाम भारती,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.एल गुप्ता,संरक्षक सरदार कुलवंत सिंह सलूजा,इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के बिहार प्रदेश महासचिव राजू वारसी,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना प्रमंडल अध्यक्ष इकबाल अंसारी,इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के वैशाली जिला उपाध्यक्ष जमशेद आलम उर्फ प्यारे,जिला महासचिव मोहम्मद आसिफ़ अता इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के जहानाबाद जिला अध्यक्ष इफ्तिखार आलम इदरीसी उर्फ कुक्कू,मोहम्मद शौकत इदरीसी नालंदा,मोहम्मद सरफुद्दीन इदरीसी पटना,मोहम्मद नईम इदरीसी व अन्य गणमान्य समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।जबकि देश के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया गया और लोगों ने इनके वीर गाथा पर चर्चा की।

Bihar News-परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ संपन्नकार्यक्रम में मौजूद लोगों ने वीर अब्दुल हमीद को शत शत नमन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स