Breaking Newsबिहार

Bihar News बगहा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 50 हजार रुपये की लूट

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने 50 हजार रूपये की लूट कर ली। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 2:15 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी जितेंद्र कु साह पिता प्रभु साह बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के नीतीश नगर से किस्त की राशि वसूली कर नीतीश नगर से पगडंडी के रास्ते बाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन आ रहा था।

Bihar News 50 thousand rupees looted from a finance company employee in Bagaha

इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से करीब 50 हजार की लूट कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची लौकरिया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि कर्मी के द्वारा 50 हजार रुपया लूट की सूचना दी गई है।

Bihar News 50 thousand rupees looted from a finance company employee in Bagaha पुलिस इस मामले में नीतीश नगर व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही है। उन्होंने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के द्वारा बड़े लेनदेन की कोई सूचना नहीं दी गई थी तथा पुलिस को नहीं दी जा रही है जिस कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही है।इधर इस घटना की सूचना पर रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद रामनगर इंस्पेक्टर अभय कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।वही इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से सकते में है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: