Bihar News समकालीन अभियान के तहत 40 गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना बिहार के निर्देश के आलोक में सभी जिलों में विशेष समकालीन अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत बेतिया पुलिस के विभिन्न थानाओ द्वारा दिनांक-17/18-10-24 को कि गई गिरफ्तारी / बरामदगी निम्नवत है :-
(1) कुल गिरफ्तारी -40
(2) न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए -40
(3) शस्त्र अधिनियम में की गई गिरफ्तारी :-01
(4) मद्यनिषेध के कांडों में कुल गिरफ्तारी -28
(5) अनुसूचित जाति / जनजाति अधिनियम में कुल गिरफ्तारी -01
(6) N. D. P. S अधिनियम के अंतर्गत की गई गिरफ्तारी -01
(7) वारंट में गिरफ्तारी – 09
बरामदगी :-
(1) गांजा -06 किलोग्राम
(2) देसी शराब -277.300 लीटर
(3) विदेशी शराब -7.920 लीटर
(4) मोटरसाइकिल -04