Bihar News : 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, “प्रभु उपवन भवन” संत घाट के द्वारा महाराजा स्टेडियम के ग्राउंड में सुबह 4:30 से 7: 00 बजे तक योग का कार्यक्रम पूरा हुआ
कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी अंजना बहन, डॉ एस एन कयोलियार , सीमा माधोवगढ़िया, अधिवक्ता वंदना झा, प्रतिष्ठित व्यावसायिक रवि जैन, प्रमोद सिंघानिया, विधिवत दिप प्रज्वलित कर किया गया।
ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी अंजना दीदी जी ने बताया वर्तमान समय फिजिकली, मेंटली एक्सरसाइज की जरूरत है, विज्ञान के अनुसार रिसर्च में पता चला वर्तमान समय मनुष्य मानसिक रोग का शिकार है अगर हमारा मन तंदुरुस्त है तो शरीर ऑटोमेटेकली तंदुरुस्त निरोगी रहेगा।
योग का सामान्य अर्थ जोड़, मिलन या संबंध होता है वास्तव में दो वस्तुओ के संबंध को योग और विच्छेद को वियोग कहते हैं।
*वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया है जैसे हमारे विचार होते हैं वैसा हमारा शरीर भी बनने लगता है,विचार जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है विचारों का मन के साथ – साथ शरीर पर भी प्रभाव पड़ता है ।
*मेडिटेशन से सेल्स को मिलती है ऊर्जा, डेड सेल फिर से हो जाते हैं जागृत, इससे कई बीमारियों का इलाज संभव
कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों को फिजिकल और मेंटली दोनों रूपों से मेडिटेशन और एक्सरसाइज कराया गया जिसमें म्यूजिकल एक्सरसाइज, क्लैपिंग एक्सरसाइज, अनुलोम विलोम, हनुमान मुद्रा, सिंह गर्जना, लाफिंग एक्सरसाइज और राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपने विचारों की तरंग से शरीर और प्रकृति को पावन बनाने में सहयोग किया गया ।
जिससे सभी भाई-बहनें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को भरपूर कीए और निरोगी जीवन बनाने का संकल्प लिए।