संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-शनिवार की लालगंज थाना पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष विप्लव कुमार,अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिह के देख रेख मे दर्जनों जमीन संबंधित सामान्य व विवादित मामलो का निपटारा किया गया।इस संबंध मे अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिह ने बताया कि उधर विधानसभा निर्वाचन और कोरोना की कहर को लेकर जमीनी संबंधी दर्जनों मामले लंबित थे।पुराने 18मामलो मे से05शनिवार को लालगंज थाना परिसर पर किया गया।वही06 न्ए मामले आये।बचे मामलो पर सभी आवेदको को अपने जमीनी संबंधी कागजात अगले जनता दरबार मे लाने को कहा गया।साथ ही आरोपियों को नोटिस भेजा गया।जिसका अगले सप्ताह निष्पादन किया जा सके।वहीं मौके पर एस आई देवनाथ साह,पीएस आई सुनील कुमार,राजकुमार पासवान एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
