Bihar. News. 10 किलो गांजा के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात 47 वीं बटालियन इनरवा एसएसबी के जवानों ने लाखों रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा।यह कारवाई रविवार की रात की गयी। इनरवा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत खैरनार ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि पिलर संख्या 419 के रास्ते गांजा का खेप आने वाला है। तुरंत कार्रवाई करने के लिए एसआईजीडी पवन सिंह सहित अन्य जवानों को निर्देशित किया गया। रात पौने नौ बजे एक संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आता दिखाई दिया। हालांकि वह एसएसबी को देख कर भागना चाहा।
लेकिन जवानों ने उस संदिग्ध बाइक सवार को धर दबोचा। जांच के दौरान बाइक पर लदे प्लास्टिक प्रूफ पैकेट जब्त किया गया।जब्त पैकेट में से दस किलो गांजा बरामद किया गया। तुरंत गांजा के साथ तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के क्रम में उस तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा निवासी नेयाज मियां के रूप में की गयी। जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत चार लाख रूपये आंकी गयी हैं।
इस कार्रवाई के दौरान एसआईजीडी पवन सिंह के अलावे अन्य जवान भी शामिल रहे। वहीं अग्रेतर कारवाई के लिए जब्त गांजा और तस्कर को इनरवा थाना को सौंप दिया गया है।इधर इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि गांजा के साथ पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया है।.