खंड शिक्षाधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 मार्च को प्रस्तावित खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। कोरोना की दहशत के बीच प्रदेश सरकार के निर्णय और प्रतियोगी छात्रों के बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार आयोग ने बुधवार शाम परीक्षा स्थगित करने की विज्ञप्ति जारी कर दी। 309 पदों के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार, उक्त परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा 22 मार्च को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक प्रदेश के 18 जिलों आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा के विभिन्न केंद्रों पर होनी थी।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और आयोग अध्यक्ष को पत्र और ई-मेल भेजकर संक्रमण फैलने की आशंका जताई थी। छात्रों का तर्क था कि परीक्षा केंद्र आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मथुरा, लखनऊ जैसे संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील जिलों में भी है।
उनके स्थाई पते के अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। उन प्रतियोगियों को यात्रा व ठहराव आदि करना पड़ेगा। कोई रुकने का स्थान नहीं दे रहा है, होटल आदि भी संवेदनशील जगह हैं, बस अड्डों व प्लेटफार्म-स्टेशन आदि अतिसंवेदनशील स्थान हैं। वहां कोई कैसे ठहराव करेगा, जिससे संक्रमण का खतरा है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने बीईओ प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत किया है।