Bihar news दस दिन पूर्व अपहृत लड़की का शव बरामद

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया। नेपाल के चितवन जिला अंतर्गत राप्ती नगरपालिका अन्तर्गत ब्रह्मस्थान सामुदायिक वन में आज सुबह एक लड़की का शव चितवन जिला पुलिस द्वारा बरामद की गई है। बरामद शव चितवन जिला के राप्ती नगरपालिका से 10 दिन पर्व अपहृत लड़की सुजीता भण्डारी की बताई जा रही है।
चितवन जिला पुलिस कार्यालय के एस पी ओम प्रसाद अधिकारी ने बताया की चितवन स्थित ब्रह्मस्थान सामुदायिक वन मे जंगली साग लेने गए कुछ स्थानीय लोगो ने नदी के किनारे झाड़ी में एक लाश को देख पुलिस को सूचित किया। चितवन पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर झाड़ी में से लाश को निकाला गया। लाश छीट बिछीत अवस्था में था और पानी में रहने के कारण गल भी गया था। लाश को देखने कुछ स्थानीय लोग भी आए थे
सुजाता भण्डारी फ़ाइल फोटो
उनलोगो में से एक ब्यक्ति ने लाश की शिनाख्त राप्ती नगरपालिका के सुजीता भंडारी के रूप में किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भरतपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिर्पोट आने के बाद ही घटना के बारे में खुलासा हो सकता है।
अपनी सहेली से मिलने जा रही लड़की का रास्ते में ही कर लिया गया था अपहरण
बताते चले कि 25 जून को राप्ती नगरपालिका के रहनेवाली सुजीता भंडारी का अपहरण अपने सहेली से मिलने जाने के क्रम में रास्ते में से ही कर लिया गया था। घटना के दिन अंतिम फोन उसने अपने दीदी को कर बताया था कि उसका अपहरण तीन लोगो ने कर लिया है। उसके पश्चात उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इसकी जानकारी उसके परिवार वालो द्वारा चितवन जिला पुलिस कार्यालय को दिया गया। पुलिस जानकारी मिलने के पश्चात सुजीता भंडारी के बारे में खोजबीन कर रही थी लेकिन सफलता नही मिल पाई थीं।