Bihar News: राजस्व अधिकारी बनने पर दिया बधाई, राजापाकर विधायक एवं एआईएसएफ के राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
रविवार को राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य मंत्री रंजीत पंडित ने बीपीएससी के 64 वी. प्रतियोगी परीक्षा में सफल देसरी उफरौल के श्रुति को उनके घर पहुंच कर चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया।
राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने श्रुति को सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी,उन्होंने श्रुति की मां को भी सम्मानित करते हुए कहा कि आपने बेटा बेटी में फर्क किए बिना श्रुति को पढ़ा कर आगे बढ़ाने का काम किया है, उसके लिए आपको भी बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ।
राजस्व पदाधिकारी के रूप में चयनित श्रुति को सम्मानित करते हुए छात्र संगठन एआईएसएफ के राज्य मंत्री रंजीत पंडित एवं जिला सचिव मोहित पासवान ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों को आप से काफी प्रेरणा मिलेगा। जिस विपरीत परिस्थिति में आपने संघर्ष कर इस मुकाम को हासिल किया है,उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। किसी भी क्षेत्र के विद्यार्थी जब इस तरह के परीक्षाओं में सफल होते हैं तो उस क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को उससे आगे बढ़ने का हौसला बढ़ता है।श्रुति के चाचा अमरनाथ सिंह भूषण सिंह एवं प्रेम सिंह ने सभी लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
मौके पर मौजूद एआईएसएफ देसरी अंचल के अध्यक्ष मुकेश पटेल, सचिव अभिषेक कुमार सिंह एवं उफरौल से पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अली, पूर्व सरपंच विरेंन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह, प्रितेश सिंह, पिंकू सिंह, अंजय सिंह, केशव कुमार, गोलू कुमार, बबलू पासवान सहित अन्य लोगों ने भी सम्मानित कर बधाई दिया।