Bihar News : महुआ प्रखंड क्षेत्र मे देर रात से शुरू हूई झमाझम मूसलाधार बारिश और गुरुवार को भी जारी रही

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली!महुआ प्रखंड क्षेत्र मे बुधवार की देर रात से शुरू हूई झमाझम मुसलाधार बारिश गुरुवार को भी जारी रही,भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न हो गया है।क्ई घरो मे भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है।लगातार हो रही बारिश की बजह से गैसपुर चकमजादि,फुलवरिया, रूसुलपुर,मोबारक, सिघाड़ा उतरी महुआ मुकुंद पुर,मंगुराही,हसनपुर,मिर्जानगर,ओस्ती समेत क्ई पंचायतों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये।
दर्जनों लोगो के घरो मे बारिश का पानी प्रवेश कर गया है।इसकी वजह से चुलहा चौका पर भी आफत आ ग्ई है।
पशुपालक के समक्ष चारा का संकट उत्पन्न हो गया है।ग्रामीणों क्षेत्र के क्ई वृद्धों ने बताया कि60 से70वर्षों की आयु मे पहली बार इस बार बीते दो महीनों से लगातार बारिश देख रहे है।
उधर घरो मे पानी घुसने से परेशान पीड़ित परिवारों के लोग परेशान है।प्रशासनिक पदाधिकारी यो से राहत सामग्री वितरण करने की मांग की है।