Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

 Bihar News : महुआ प्रखंड क्षेत्र मे देर रात से शुरू हूई झमाझम मूसलाधार बारिश और गुरुवार को भी जारी रही

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली!महुआ प्रखंड क्षेत्र मे बुधवार की देर रात से शुरू हूई झमाझम मुसलाधार बारिश गुरुवार को भी जारी रही,भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न हो गया है।क्ई घरो मे भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है।लगातार हो रही बारिश की बजह से गैसपुर चकमजादि,फुलवरिया, रूसुलपुर,मोबारक, सिघाड़ा उतरी महुआ मुकुंद पुर,मंगुराही,हसनपुर,मिर्जानगर,ओस्ती समेत क्ई पंचायतों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये।

 

दर्जनों लोगो के घरो मे बारिश का पानी प्रवेश कर गया है।इसकी वजह से चुलहा चौका पर भी आफत आ ग्ई है।

 

 Bihar News : महुआ प्रखंड क्षेत्र मे देर रात से शुरू हूई झमाझम मूसलाधार बारिश और गुरुवार को भी जारी रहीपशुपालक के समक्ष चारा का संकट उत्पन्न हो गया है।ग्रामीणों क्षेत्र के क्ई वृद्धों ने बताया कि60 से70वर्षों की आयु मे पहली बार इस बार बीते दो महीनों से लगातार बारिश देख रहे है।

 

 Bihar News : महुआ प्रखंड क्षेत्र मे देर रात से शुरू हूई झमाझम मूसलाधार बारिश और गुरुवार को भी जारी रहीउधर घरो मे पानी घुसने से परेशान पीड़ित परिवारों के लोग परेशान है।प्रशासनिक पदाधिकारी यो से राहत सामग्री वितरण करने की मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स