संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-नगर पंचायत के सभागार मे सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई।नगर अध्यक्ष सोनी कुमारी की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम उपाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, वार्ड पार्षद बबिता कुमारी, नरेन्द्र शर्मा और संगीता देवी की उपस्थिति मे गत बैठक की कार्यवाही की।संतुष्टि पर विचार के साथ शुरु हूआ।जिसके बाद नगर पंचायत का चालू वितीय वर्ष2020-21के लिए संशोधित संभाव्य आय व्ययक प्राक्कलन पर विचार, आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22के लिए लालगंज नगर पंचायत के सैरातो की बंदोबस्ती पर विचार, नगर पंचायत कार्यालय मे इंटर काँलिग सिस्टम पर विचार, सभी वार्डो मे नाला सह स्लैब मरम्मती के कार्यान्वित पर विचार के साथ।
