Bihar new-पिस्तौल व कारतूस संग युवक गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र अजमतपुर निवासी वार्ड-9शिवम कुमार पिता अरबिन्द शर्मा।दिनांक 22/10/2022को बजरंगबली चौक NH322के निकट से गिरफ्तार किया गया था।
बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवं एएसआई रागिब सलीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवम को बजरंग बली चौक से गिरफ्तार किया गया।शिवम कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक मे बजरंग बली चौक पर मौजूद था।किसी ने बरांटी ओपी अध्यक्ष को सूचना दिया कि अपराधी हथियार लेकर किसी साजिस मे खड़ा है।
बरांटी ओपी अध्यक्ष मौके पर पहुंचा लेकिन अपराधी भागने के फिराक मे था।लेकिन बरांटी ओपी अध्यक्ष एवं रागिब सलीम खदेड़ कर गिरफ्तार करके बरांटी ओपी पर लाया।और हाजत मे बंद कर दिया।आज दिनांक,23/10/2022को हाजीपुर जेल मे भेज दिया गया।उसके पास से एक कट्टा और जिंदा का रतुस भी मिला है।पुलिस आगे की कारवाई मे जुट गयी है।जिसका केश डायरी नंबर 372/22है।