Breaking Newsबिहार

Bihar New–महज डेढ़ कट्ठा जमीन के लिए चाचा की भतीजे ने की हत्या,मचा कोहराम

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/लालगंज।हाजीपुर/लालगंज (वैशाली)जमीनी विवाद में भतीजे की पिटाई से चाचा की मौत की खबर है।घटना लालगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर की बताई गई है।घटना के बारे में सूत्रों से मिली खबर पर पता चला है कि बीते सात सितंबर को परमानन्द पुर निवासी योगेंद्र सिंह के भतीजे प्रशांत कुमार से जमीन को लेकर विवाद हो गया था।Bihar New--Uncle's nephew murdered for just one and a half katha of land, created chaos

घटना स्थल पर ही भतीजे ने चाचा पर हमला बोल दिया था।जिसके बाद योगेंद्र सिंह को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।जहां इलाज के दौरान ही चाचा योगेंद्र सिंह की मौत हो गई।यह खबर जैसे ही परिवार के लोगों को मिली कोहराम मच गया।मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि बीते दिन हुए महज डेढ कट्ठा जमीन को लेकर चाचा को भतीजे ने हरवे हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया था।जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।घटना के बाद परिवार वालों ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलाव को कार्रवाई करने की बात कही है।घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।वहीं भतीजा फरार हो गया है।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स