Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News जीआइएस आधारित मास्टर प्लान बनाकर बेतिया एवं बगहा को किया जायेगा डेवलप

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मास्टर प्लान 2041 के तहत बेतिया एवं बगहा आयोजना क्षेत्र (प्लानिंग एरिया) को डेवलप किया जाना है। यह कार्य मे0 टेक एवं मेक इंटरनेशनल प्रा0 लि0 एवं शेपिंग स्पेस कंसल्टेंसी एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्लानिंग टीम द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया। प्लानिंग एवं प्रजेंटेशन टीम में नई दिल्ली के अर्बन प्लानर मृदुल कुमार, सुश्री अर्पणा कुमारी एवं प्रत्युश कुमार, सिनियर आर्किटेक्ट, बेतिया शामिल रहे।Bihar. News जीआइएस आधारित मास्टर प्लान बनाकर बेतिया एवं बगहा को किया जायेगा डेवलप

प्लानिंग टीम द्वारा बताया गया कि बेतिया आयोजना क्षेत्र में नौतन, मझौलिया, चनपटिया एवं बेतिया प्रखंड तथा बगहा आयोजना क्षेत्र में बगहा-01, बगहा-02 एवं सिधाव को शामिल करते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जाना है। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए जीआइएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सर्वें कराया जा रहा है। साथ ही डेटा कलेक्शन का कार्य भी किया जा रहा है। सर्वें कार्य में जिला प्रशासन अधीन विभिन्न विभागों द्वारा सूचनाएं उपलब्ध करायी जानी है।

प्लानिंग टीम द्वारा बताया गया कि मास्टर प्लान के तहत आयोजना क्षेत्र में शामिल प्रखंडों में शहर की तर्ज पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाना है। शहरी क्षेत्र में जो सुविधाएं आमजनों के लिए मुहैया करायी जाती है, उसी प्रकार इन प्रखंडों में भी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है।

उन्होंने बताया कि फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत सड़क, बिजली, पानी, जलजमाव एवं ट्रैफिक की समस्या का निदान, कचरा प्रबंधन, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत हेल्थ केयर सेंटर, स्कूल, कॉलेज, पार्क, स्टेडियम, कम्युनिटी सेंटर, लाइब्रेरी, पुलिस स्टेशन, इकोनोमिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत उद्योग, बैंक, एटीएम समेत प्रमुख बाजार का डेवलपमेंट आदि किया जाना है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रजेंटेशन के उपरांत संतोष प्रकट करते हुए प्लानिंग टीम को यह निर्देश भी दिया गया कि उपरोक्त कार्यों के अलावे अन्य कार्यों को भी इसमें शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आयोजना क्षेत्रों में ज्यादा से ंज्यादा उद्योगों का अधिष्ठापन, ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार, क्षेत्रीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट आदि कार्य कैसे हो, इस पर भी विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि प्लानिंग टीम को इन सभी बिन्दुओं पर कार्य करते हुए पुनः प्रजेंटेशन देना होगा।Bihar. News जीआइएस आधारित मास्टर प्लान बनाकर बेतिया एवं बगहा को किया जायेगा डेवलप

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स