संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
अररिया ।
अररिया में एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में मुख्यमंत्री ने किया जनसभा
एनडीए के पक्ष में अपना वोट देकर बिहार के सभी 40 सीटों को जिताईए- नीतीश
नजरिया न्यूज रानीगंज/अररिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया में एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में रानीगंज स्थित लालजी उच्च विद्यालय के प्रांगण में अपनी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान जिले के विभिन्न इलाके से लोगों ने पहुँकर मुख्यमंत्री का भाषण सुना।नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी अररिया से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम और भाजपा मिलकर 2005 से कितना काम कराए। झूठ से कुछ लोग भाजपा को मुस्लिम विरोधी बोला करते है। बिहार में किस प्रकार से जंगलराज था लेकिन आज भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की सरकार में बहूत काम हुआ है। सीएम ने कहा कि प्रदीप जी को फिर इसबार आप सभी का सेवा करने मौका मिला है। आपलोग प्रदीप कुमार सिंह जी को इस चुनाव में जिताने के लिए अपना पूरा सहयोग दीजिए और जीताकर सदन भेजिए।
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सभा में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी समेत रानीगंज विधायक अचमीत ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, सिकटी विधायक विजय मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी समेत एनडीए घटक दल के सभी जिला सांगठनीक पदाधिकारी एवं जिला के तमाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।