संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिले के उच्च माध्यमिक विद्दालय गौसपुर ईजरा गांव की घटना है।विद्दालय के क्लास रूम मे बिजली का तार बेंच पर गिरा हूआ था।
तभी हूआ हादसा।छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।छात्रा का नाम अनुष्का कुमारी है।
घटना के बाद स्कूल मे लगी अभिवावक कि भारी भीड़।मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस।पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।