Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: अज्ञात बाइक सवार ने अधेड़ को मारी टक्कर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा बाह में पैदल जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार ने अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया।आस पास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन लाल पुत्र तोताराम निवासी जैन नगर कस्बा बाह पीएसी कोठी के पास फर्नीचर की दुकान पर मजदूरी कार्य करता है।
बुधवार को दोपहर बाद रोशन लाल हाथों में कांच का शीशा लेकर दुकान पर जा रहा था तभी बाह थाने के सामने अज्ञात बाइक सवार ने अधेड़ व्यक्ति को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कांच का शीशा भी टूट गया। वही बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर घर के लिए रवाना कर दिया।