Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: प्रशासन की देखरेख में अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 15 मार्च को मेरठ विकास प्राधिकरण के पत्रांक 64/22 प्रवर्तन खन्ड जोन सी-4/2022 के अनुपालन में उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार थाना टीपीनगर क्षेत्रान्तर्गत जगन्नाथपुरी पार्क में 300 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, अपर नगर मजिस्ट्रेट ब्रहमपुरी व मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं जनपद के अन्य थानो से आये पुलिस बल व थाने के पुलिस बल की मौजुदगी में ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध निर्माण ईनामी अपराधी बदन सिंह उर्फ बद्दो पुत्र चरण सिंह निवासी बैरीपुरा थाना टीपीनगर मेरठ व उसके अन्य साथियो द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया था। मौके पर शांति रही। ध्वस्तीकरण की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी गयी।