Azamgarh News: आजमगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में अब मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में जुटी पुलिस,आगामी त्योहारों को देख एसओ के नेतृत्व में रुट मार्च

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया रूट मार्च। आने वाले त्योहारों को देखते हुए थाना प्रभारी अतरौलिया द्वारा नगर पंचायत समेत विभिन्न जगहों पर पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर शांति और सौहार्द का संदेश दिया गया। आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा ,दशहरा, बारावफ़ात, दीपावली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जगह जगह प्रतिमा स्थापना, धार्मिक पूजा, मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, जुलूस, विसर्जन जैसी गतिविधियां संचालित की जाती है जिसमें क्षेत्र विशेष में भारी जनसमूह एकत्रित होने से कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत फूट मार्च निकाला गया।
रूट मार्च नगर पंचायत के विभिन्न जगहों से होते हुए केसरी चौक पर समाप्त हुआ।जिससे लोगों के अंदर शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे तथा आपसी भाईचारे के साथ लोग त्योहार मनाए। थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए लोगों के अंदर शांति व्यवस्था बनी रहे तथा शांति और सौहार्द के साथ लोग त्यौहार मनाए ,जिसके लिए पूरे नगर क्षेत्र में फूट मार्च कर लोगों को शांति का संदेश दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव कांस्टेबल अवनीश सिंह अविनाश विश्वकर्मा विनय शेषनाथ पांडे आदि लोग उपस्थित थे।