संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी
आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल में तैनात एक महिला कर्मचारी ने अस्पताल के एक डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया। आरोपी डॉक्टर के विरूद्ध नगर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी है। पवई थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर उसका हाथ पकड़ कर ब्लड बैंक में ले जा रहा था। विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी की। एक माह पुराने मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।