Azamgarh News: आजमगढ जिला अधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आधार कार्ड संशोधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्त छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत लाभार्थियों के आधार कार्ड में आवश्यक अपडेशन/संशोधन किए जाने सुविधा हेतु जनपद में स्थित आधार केंद्रों की जानकारी हेतु वबसाइट http: appointments.uidai.gov.in/EA center/aspx से अवगत कराया गया था जिसमें अधिकांश आधार संशोधन हेतु खोले गए आधार केंद्र अथवा जन सेवा केंद्र कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बंद चल रहे हैं
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है कि जनपद के साथ तहसील ब्लॉक एवं विभिन्न ग्राम में रहने वाले छात्रों एवं पेंशनरों द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाना है जिसके लिए यदि विभिन्न कस्बों तहसीलों के साथ-साथ समस्त ब्लॉकों में आधार संशोधन अपडेशन केंद्र की व्यवस्था किया जाना उचित होगा इस संबंध में यह भी उचित होगा कि समस्त जनपदों तहसीलों विकास खंडों के साथ-साथ अधिकांश शिक्षण संस्थानों में आधार कार्ड संशोधन एवं आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराए जाने हेतु कैंप खुलवाने की व्यवस्था कर दी जाए जिलाधिकारी ने उपरोक्त के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश कि अपने अस्तर से संबंधित विभिन्न कस्बों तहसीलों ब्लॉक बैंकों एवं डाकघरों आदि आधार संशोधन अपडेशन केंद्र खुलवाने तथा पूर्व से संचालित केंद्रों का नियमानुसार संचालन करने का कष्ट करें, जिससे जनपदों में निवासरत पेंशन धारकों तथा छात्रों को अपने आधार कार्ड को अपडेशन कराने में कोई कठिनाई ना हो जिससे कोई पात्र पेंशन धारक वह छात्र योजना से वंचित ना हो