Azamgarh New: अतरौलिया -करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत

संवाददाता- नूर मोहम्मद
अतरौलिया। बता दें की आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव निवासिनी बिंदुमती पत्नी नंदलाल की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना लगभग 8:00 बजे की है। बिंदुमती अपने घर में साफ सफाई कर रही थी। वही बगल में फ्रीजर रखी हुई थी। फ्रीजर का तार कटा हुआ था जिस पर बिंदुमती का ध्यान नहीं गया और वह कटा हुआ तार बिंदुमती के मुँह में छू गया। जिससे बिंदुमती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों संत कुमार, विजय कुमार, मुलायम आदि का रो रो कर बुरा हाल है। वही गांव के ही कुछ लोगों का कहना है कि विद्युत का तार गांव में भी काफी नीचे है।जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। मृतिका बिंदुमती के पति नंदलाल का कहना है कि वा घर में साफ सफाई का काम कर रही थी। फ्रीजर का तार कटा हुआ था और जब वह साफ सफाई के लिए झुकी तो वही कटा हुआ तार उनके मुँह को छू गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।