आजमगढ़ युवती ने छेड़खानी व कपड़ा फाड़ने की घटना में सामान्य धारा लगने से एसपी से लगाई गुहार

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ताआजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के टाडाडीह गांव निवासिनी एक युवती ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उसने गांव के ही रहने वाले समसूद्दीन पर दर्ज मुकदमें में धारा बढ़ाये जाने की मांग किया। पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में टाडाहीह गांव निवासिनी कंचन पुत्र जयप्रकाश दीक्षित ने गांव के ही रहने वाले समसुद्दीन पर आरोप लगाते हुए कहाकि बीते 15 दिसम्बर को उसने गलत नियत से उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिया।
इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर की गयी लेकिन पुलिस ने सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली। अब आरोपी के परिजन परिवार को जानमाल की धमकी दे रहे है। जिसके कारण पूरा परिवार सहमा व डरा हुआ है। इसकी जानकारी जब हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक विनोद सोनकर जिला मीडिया प्रभारी दिनेश चौहान को हुई तो पीड़ित परिवार से मिले। उसके बाद सोमवार को पीड़िता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर तरवां थाने में आरोपी पर दर्ज मुकदमें में धारा बढ़ाये जाने की मांग किया।