Azamgarh News:अतरौलिया। ब्लॉक पर दिव्यांग जनों को वितरण कि गयी ट्राई साइकिल व उपकरण

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
बता दे कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आजमगढ़ द्वारा निशुल्क कृतिम अंग व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक परिसर में किया गया। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में अतरौलिया ब्लॉक परिसर में दिव्यांगों को 50 ट्राई साइकिल ,10 वैशाखी 1 व्हील चेयर, 5 कान की मशीन का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ,उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह रहे ।भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना है उन्होंने एक नारा दिया था दिव्यांगजन। दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए सरकार बहुत सी योजना चला रही है ।इसी क्रम में आज अतरौलिया ब्लॉक परिसर में ट्राई साइकिल का वितरण जिला दिव्यांगजन अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी के उपस्थिति में किया गया।इसका मुख्य मकसद है कि जो भी हमारे दिव्यांगजन भाई हैं वह किसी के सहारे ना रहे।
स्वयं अपने सहारे से अपने कार्य को बखूबी कर सके। इसके लिए पूरे जिले में अभियान चलाकर उपकरण वितरण किया जा रहा है। सरकार अभियान चलाकर दिव्यांग जन के लिए उपकरण तथा पेंशन की महत्वपूर्ण योजना चला रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि दिव्यांग जनों को कोई भी असुविधा ना हो जिसके लिए पूरे जनपद में एक अभियान के तहत आयोजन किया जा रहा हैऔर सभी दिव्यांग जनों को पेंशन योजना से लाभान्वित भी किया जा रहा है। इस मौके पर चंदजीत तिवारी, सुनील पांडे, नीरज तिवारी, रमेश सिंह रामू, अभिषेक सिंह सोनू, संतराम निषाद, एडीओ पंचायत बाबू राम यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।