Vaishali : श्रद्धा औऋ विश्वास के साथ मनाई गई अनंत चतुर्दशी

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। बेनीपट्टी पीरापुर।मोक्ष की प्राप्ति को लेकर भगवान विष्णु को अर्पित अनंत चतुर्दशी ब्रत का अनुष्ठान बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया।क्षेत्र के पीरापुर मथुरा, बेलवर,मधुरापुर, मलिकपुर, प्रेमराज, पोझा सहित अन्य गांवों के सरोवर,नदी घाटी पर आज अहले सुबह से ब्रती महिलाओं व पुरूषों को स्नान ध्यान करते देखा गया।
आर्चाय प्रमोद कुमार झा के द्बारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान किया गया।और उशके द्बारा भक्तों को श्री हरि की कथा भी सुनाई गई थी जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े ध्यान से उस कथा का श्रवण किया।
विधि विधान से पूजा के बाद चौदह लोको की प्रतीक चौदह गांठो वाला रक्षासूत्र भक्तों ने स्वयं तथा अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।इसलिए इसे अनंत कहा जाता है।भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाले और अनंत फल देने वाले इन अनंत धागू के प्रति ब्रतियो की अटूट निष्ठा देखी गई।कहते है इस दिन ही बुद्धि विनायक गणेश जी का विसर्जन पुण्य फलदायी होता है ।