संभल न्यूज़:कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल: जनपद संभल में पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान के दौरान कई स्थानों पर पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन की खराबी व धीमी गति को लेकर मतदाताओं ने रोष व्यक्त किया। सोमवार को दूसरे चरण को लेकर जनपद संभल के चारों विधानसभाओं में सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ किया गया।
जिसमें सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी। मतदान के दौरान सुबह ही कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदाताओं को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। इसमें समय से ही ईवीएम मशीन खराब होने के कारण घंटों तक इंतजार करते रहे जिसके बाद लोगों को समझाया, पोलिंग बूथ पर नई ईवीएम मशीन को मारकर मतदान को सुचारु कराया गया।
जनपद संभल के सभी विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के सही प्रकार से काम ना करने के कारण मतदान की गति धीमी थी, इसके कारण मतदाताओं को अपना मतदान करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। चुनाव के चलते शासन और प्रशासन अलर्ट रहा और भारी फोर्स मौजूद रहा सोमवार को लोकतंत्र के महा पर्व पर विधानसभा चुनाव में मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें सुबह के समय चलते मतदान में काफी उत्साह देखने को मिला जिससे सुबह के समय मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी रही, चुनाव निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश थे की मतदान दौरान को वेट प्रोटोकोल मास एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए लेकिन शासन प्रशासन के कड़े रुख के चलते ही वह भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। लेकिन प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं सभी प्रत्याशियों की हार-जीत ईवीएम मशीन में कैद हो गई उसके भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा।
सोमवार को हुए मतदान के दौरान जमकर वोटिंग देखने को मिली।जनपद संभल शाम पांच बजे तक 56,93 प्रतिशत मतदान देखने को मिला।