Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: मिशन शक्ति और महिला हेल्प डेस्क के बारे में महिलाओं व छात्राओं,अभिभावक को जागरूक किया।

संवाददाता-पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के आठवें दिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में राजकीय महाविद्यालय आलापुर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेमशीला यादव ने कहा कि उत्पीड़न व शोषण के विरुद्ध महिलाओं को जागरूक करने और उनकी सहायता करने के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना थानों पर की जा रही है जहां महिला पुलिसकर्मी होंगी, जो महिलाओं की हर प्रकार से सहायता कर सकेंगी l

Ambedkernager News: Women and girls, parents aware about mission strength and women's help desk.

इस हेल्पडेस्क में महिलाओं को विधिक सलाह देने के लिए वकील,मनोवैज्ञानिक सलाह के लिए मनोवैज्ञानिक तथा किसी प्रकार से असुरक्षा की भावना या सहयोग न हो, इसके लिए एनजीओ भी सहयोग प्रदान करेंगे। इसके द्वारा महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी,आत्मसम्मान और स्वावलंबन की भावना बढ़ेगी महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के संयोजक डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्य ने छात्राओं से अपने परिवार और आस-पड़ोस में जाकर मिशन शक्ति और महिला हेल्प डेस्क के बारे में महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह ने तथा संचालन डॉ प्रवीण कुमार यादव ने किया lइस अवसर पर नरेंद्र यादव,आनंद प्रकाश,डॉ लालजीत राम, रेंजर्स प्रभारी डॉ रीता सिंह,दशरथ यादव,नितेश, सहित महाविद्यालय की छात्राएं एवं बड़ी संख्या में उनके अभिभावक गण आदि लोग मौजूद रहेl

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स