Ambedkernager News: पीड़ित परिजनों को ढा़ढस बंधाने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडरकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा गोबिंद साहब में राजासिंह के माता के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा ईमादपुर में राम आसरे यादव के भतीजे के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने शोक संवेदना व्यक्त की|तत्पश्चात गोबिंद साहब में हरिप्रसाद यादव के दुकान व ग्राम सभा कौड़ाही में मुस्तकीम के आवास व श्रीपाल यादव के आवास पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने ग्राम सभा अमोला बुजुर्ग में सपा कार्यकर्ता अनिल कपूर का कुशलक्षेम जाना तथा ग्राम सभा कौड़ाही(सुखी पुर)में विगत दिनों सुक्खू निषाद का वर्षा होने के कारण घर गिर गया था परिवार के लोगों चोटें आयी थी,उनका हाल जाना|इस दौरान सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,रामप्यारे निषाद,अजय गौतम एडवोकेट,मोहम्मद हुसेन,रमेशचंद्र गौतम,प्रधान सुनील यादव,प्रधान सेराज अहमद,मुस्तकीम,सईद अनवर,प्रेम सागर प्रजापति,रमा देवी,अमरेन्द्र यादव,सन्नी निषाद,कृष्ण कुमार पाण्डेय,चन्द्रभान यादव,अखलाक अहमद,अरशद अंसारी,तुफेल अहमद,मोहम्मद कासिम,गुड्डू यादव,रियाज अहमद,पिन्टू यादव,नजमुद्दीन,मोहम्मद यहिया,मुजरमीन,फौजदार पाल,मोल्वी इजहार,शिवपूजन यादव,राम सुरेश,रामसुन्दर यादव,जितेन्द्र गौतम,शिवचरन यादव,रामनाथ निषाद,मोहनलाल चौरसिया,अनिल कुमार,श्री प्रताप गौतम,धर्मेन्द्र गौतम,श्री गोबिंद,कुन्दन गौतम आदि लोग मौजूद रहे|