Ambedkernager News: विभिन्न स्थानों से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आज बड़े धूमधाम से श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र पुलिस प्रशासन की निगरानी में क्षेत्रीय दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन चांडीपुर, कम्हरिया, सहित विभिन्न घाटों पर किया गया जिससे प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना एवं अलर्ट रहा । आपको बता दें कि तहसील अंतर्गत विभिन्न स्थानों से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आज बड़े धूमधाम से श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ जिसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टमटा के नेतृत्व में अलर्ट रहा ।
क्षेत्र के बिडहर घाट, चांडीपुर, कम्हरिया घाट चहोड़ा घाट पर क्षेत्र की विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कोविड-19 को देखते हुए पुलिस प्रशासन की निगरानी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कराया गया। जहां-जहां मूर्तियां स्थापित हुई हैं वहां पर प्रशासन के लोग निरंतर संपर्क में रहकर जायजा ले रहे हैं। कल्यानपुर में स्थापित मूर्ति का विसर्जन ग्रामीणों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ नाचते गाते एवं मां के जयकारों के बीच चांडीपुर घाट पर किया । इस मौके पर आत्मप्रकाश उपाध्याय, बजरंगी तिवारी,पंकज शर्मा, विनोद त्रिपाठी, शशांकमणि गोंड़,बजरंगी यादव , आशुतोष तिवारी, मुकेश मौर्य, रवि शर्मा, अनूप गोंड़ , शुभम, सन्दीप उपाध्याय आदि लोग सम्मिलित हुए जो लोग उपस्थित रहें सभी को मास्क लगाना अनिवार्य था तथा गाड़ियों में सैनिटाइजर रखकर लोगों से सेनिटाइजर के प्रयोग करने के लिए कहा गया ।